Saturday , January 18 2025

रागनी के हत्यारों पर पाक्सो एक्ट, परिवार की बढ़ी सुरक्षा

बलिया  : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बजहां गांव में आठ अगस्त को हुई रागिनी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट की धारा लगाई है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह  ने कहा कि पुलिस आरोपियों पर हर संभव धारा लगाएगी जिसकी आवश्यकता होगी। पुलिस ने न्यायालय से आरोपियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा जल्द मिले इसके लिए कानूनी कार्रवाई पुलिस तेजी से करेगी। थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ला ने बताया कि पीड़ति परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के साथ महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर आकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं। पीड़ति परिवार को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।