Saturday , January 18 2025

अपने से दो साल कम उम्र के हीरो से रोमांस कर चुकि है श्रीदेवी

बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकाराओं में से एक श्रीदेवी का आज जन्मदिन है। 13 अगस्त 1964 में जन्मीं एक्ट्रेस आज 54 साल की हो गई हैं और हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है। बात की जाए उनके फिल्मी करियर की तो एक से बढ़कर एक फिल्में उन्होंने दी हैं। अपनी एक्टिंग अपने हुनर से श्रीदेवी ने कइयों को पीछे छोड़कर लोगों के दिलों में कभी न मिटने वाली जगह बनाई है।

हाल ही में इन्होंने मॉम फिल्म से वापसी की है, जिसमें उनकी जमकर तारीफ हुई है। मतलब ये हुआ कि जिस तरह से श्रीदेवी ने अपने समय में लोगों को दीवाना बनाया हुआ था उसी तरह से अब फिर से कमबैक करने के बाद भी लोगों का उन्होंने दिल जीता है। इन्होंने कई एक्टर के साथ काम करके अपनी जो पहचान बनाई है वो शानदार है।

इन्होंने हर सुपरस्टार के साथ काम किया है और शानदार फिल्में की हैं। श्रीदेवी ने सलमान खान के साथ भी फिल्में की हैं और दोनों की जोड़ी ने लोगों को खूब इम्प्रेस किया है। आज श्रीदेवी के जन्मदिन पर देखें उनकी और सलमान खान की जोड़ी..

 सलमान खान और श्रीदेवीसलमान खान और श्रीदेवीआपको बता दें कि श्रीदेवी सलमान खान श्रीदेवी से दो साल छोटे हैं। ये दोनों दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। जिसमें से एक थी चंद्रमुखी और दूसरी थी चांद का टुकड़ा।सलमान खान और श्रीदेवीसलमान खान और श्रीदेवीइनमें चंद्रमुखी फिल्म तो फ्लॉप रही थी और चांदका टुकड़ा फिल्म ने उस समय पर 13 करोड़ का बिज़नेस किया था।सलमान खान और श्रीदेवी सलमान खान और श्रीदेवीये बात कम ही लोग जानते हैं कि सलमान खान चंद्रमुखी फिल्म के को-राइटर भी थे और फिल्म की कहानी का आइडिया भी उन्हीं का था।सलमान खान और श्रीदेवीसलमान खान और श्रीदेवीउस समय पर श्रीदेवी पहले से ही स्टार बन चुकी थीं और सलमान को उनके साथ काम करने का मौका मिला था
  • सलमान खान और श्रीदेवी न द जीता था।

    सलमान खान और श्रीदेवी

    हालांकि इन दोनों ने बाद में कभी साथ काम नहीं किया लेकिन ये अब भी फैमिली फ्रेंड हैं।

    सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी

    एक ओर जहां सलमान करियर में लगातार फिल्में करते रहे तो वहीं श्रीदेवी ने बीच में ब्रेक लिया था।सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी

    लेकिन बाद में उन्होंने इंगलिश विंगलिश फिल्म से कमबैक किया, जो धमाकेदार था।सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी

    इस फिल्म ने ब्लॉकबस्टर कमाई की और श्रीदेवी की शानदार एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया।सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी

    इसके बाद श्रीदेवी ने फिर थोड़ा ब्रेक लिया और इस बार मॉम फिल्म से कमबैक किया और वो भी धमाकेदार था।सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी की तस्वीरें।सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी की तस्वीरें।सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी

    सलमान खान और श्रीदेवी की तस्वीरें