Sunday , January 19 2025

बलिया निवासी दम्पति सहित दो बच्चों की बस पलटने से हुई मौत

 

बलिया- नगरा थाना क्षेत्र के खरूआंव निवासी पति-पत्नी व दो बच्चों की हुई मौत। अमरनाथ यात्रा के दौरान बस खाई में पलटने से हुई मौत।
खरूआंव निवासी सूर्यदेव सिंह उर्फ प्रिंस (35) पुत्र श्याम देव सिंह, मुन्नी देवी (32) पत्नी सूर्यदेव सिंह, महक सिंह (10) व सूर्यजीत सिंह (08) ।
घटना की जानकारी एसडीएम रसड़ा को हुई तो वे खरूआंव गांव पहुंचे और परिजनों को घटना से अवगत कराया।