Saturday , January 18 2025

60 साल के शेख से कर दी निकाह अपनी नाबालिक लड़की से

हैदराबाद। भारत में गरीबी से जूझ रहे लोग कभी-कभी इतना मजबूर हो जाते हैं कि अरब देशों के शेखों से अपनी बेटियों का निकाह करवा देते हैं। इसके बाद अरब देशों में इन लड़कियों को जिन यातनाओं का सामना करना पड़ता है, उसकी कल्‍पना नर्क से ही की जा सकती है। हैदराबाद के एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को ऐसे ही नर्क में झोंक दिया। अब मां ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी को वापस स्‍वदेश लाने में मदद की जाए।

हैदराबाद में एक बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को ओमान के रहने वाले एक बुजुर्ग शेख के हाथों बेच दिया। अब हैदराबाद के नवाब साहब कुंता इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की की मां सईदा उन्नीसा ने फलकनुमा थाने में मदद की गुहार लगाई है। सईदा ने शिकायत में बताया कि ओमान के रहने वाले 65 साल के शेख अहमद रमजान से पहले निकाह के लिए हैदराबाद आया था। शेख की मुलाकात सईदा के पति सिकंदर और उसकी बहन घोसिया से हुई। इसके बाद सिकंदर ने अपनी बहन के साथ मिलकर उसकी बेटी का सौदा कर दिया।