Thursday , December 19 2024

बलिया में महिला की कटी बाल की चोटी, जिले में फैली दहशत

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के बलिया जिले में भी चोटिकटवा गिरोह का आतंक पहुंच गया है। जिला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दुरी पर धरहरा स्थित गाव में बुधवार की रात चोटी काटने की घटना हुई है। जहाँ एक महिला की बाल काटी गयी है । बाल की छोटी कटने के बाद महिला बेहोश होकर गीर पड़ी जिसे अस्पताल पहुचकर इलाज शुरू किया जा सका। खाना खाने के बाद महिला अपनी सोती हुई बच्ची को लेने दरवाजे पर जैसे ही गई तो चोटिकटवा ने महिला की छोटी काटकर फरार हो गया। जिस महिला की बाल कटी है उसकी हालत में तीन दिन बाद सुधार हुआ।इधर इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गया है।जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के धरहरा ग्राम पंचायत में दो दिन पहले रात में बांसडीह निवासी गोपाल गुप्ता की बड़ी बेटी रानी का शादी धरहरा में हुआ है।रानी अपनी सोती हुई बेटी को जगाकर घर में सुलाने के लिए बाहर निकली थी तभी उसकी चोटी किसी ने काट ली जिसके चलते दहशत में ऑकर थोड़ी देर में बेहोश हो गईं।