Sunday , January 19 2025

बलिया : पंकज गुप्ता की असमय मृत्यु पर परिवार गमजदा,मां ने कहा घनश्याम सिंह ने ली बेटे की जान

लखनऊ। हनुमान गंज कोठी निवासी महादेव प्रसाद के परिवार के पंकज गुप्ता का लिवर एक माह पूर्व खराब हुआ था।डाक्टर ने लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 20 लाख रुपए के इंतजाम करने के लिए बोला था । समय बीतने के साथ हालात लगातार खराब होते गए।पंकज की माँ ने कहा मैं अपनी पैतृक जमीन बलिया के बाहुबली घनश्याम सिंह को बेचा था ।

उनसे 22 लाख लेना था।वह रकम समय पर मिल गया होता तो मेरा बेटा असमय मौत के गाल में नही समया होता।

ज्ञात हो कि पंकज की मां जिस पैतृक जमीन की बात कह रही है वह महावीरी घाट रोड पर बलिया के प्राइम लोकेशन पर है जिसमे घनश्याम सिंह महावीरी घाट निवासी ने कौड़ी के भाव लेकर करोड़ो रुपया कमाया,लेकिन इस परिवार को बकाया धनराशि नही दिया।जिसके चलते इस दुखियारी मां ने अपने लाडले को खो दिया।जब लोकनिर्माण टाइम्स के सवांददाता ने पीजीआई कभरेज करने गया था तो उसने पूरी कहानी बताई।सूत्रों से ज्ञात हुआ कि घनश्याम सिंह बलिया की विवादित जमीन अवने – पवने दाम में खरीद कर मनमाफिक रेट में बेचता है।

जब संवाददाता ने घनश्याम सिंह से बात की तो सिंह ने बताया कि मेरे पास इनका पन्द्रह लाख बाकाया है जिसके बदले में जमीन देने की बात हुई है।

परिवार के पास इतना धनराशी नही है कि अपने पुत्र के पार्थिक शरीर को रिलीज करा सके।

बलिया स्थित अरुण मेडिकल स्टोर के मालिक पंकज के चचेरा भाई है।संकट की घड़ी में वे भी साथ नही दे रहे है।