Sunday , January 19 2025

ब्रेकिंग न्यूज:बंसडीह में युवक की गला रेतकर हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी

सुनील वर्मा।बांसडीह कोतवाली अंतर्गत ग्राम पिंडहरा कैथौली में शुक्रवार की रात सुभाषित कमकर 35 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगवा पटखौली निवासी सुभाषित कमकर छोटे से ही उम्र में अपने मामा-मामी के यहां रहता था और वही पिंडहरा निवासी रमेश शुक्ला कोटेदार के पास रहकर कोटे की दुकान चलाता था गुरुवार की रात जब वह खाना खाकर शुक्ला के घर के दरवाजे पर ही सो गया । रात में अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी इसकी जानकारी सुबह कोटेदार रमेश शुक्ला के पहुंचने पर हुई उन्होंने उसके परिवार वालों को सूचित करने के साथी कोतवाली बांसडीह को भी सूचित किया मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी एवं फॉरेंसिक टीम के लोगों ने पहुंचकर छानबीन शुरु कर दिया।