Monday , December 23 2024

मानसाःडेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर अमनधाम को सेना तथा पुलिस ने किया सील

मानसाः डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंह को अदालत की तरफ से दोषी करार किए जाने के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा डेरे की संपति सील करने के आदेश के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार को सेना तथा पुलिस ने पंजाब तथा हरियाणा के डेरों पर तालाबंदी करनी शुरू कर दी है।

इसी कार्रवाई के तहत  मानसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चा घर अमनधाम को सील कर दिया गया है।  उल्लेखनीय है कि गत दिवस डेरे प्रमुख को दोषी करार दिए जाने बाद डेरा समर्थकों ने सुरक्षा बल पर गोलीबारी की थी। इसमें 4 लोगों की मौत हुई थी।