Thursday , December 19 2024

मिलिए बाबा राम रहीम की गोद ली हुई एंजेल हनीप्रीत इंसा से

बाबा गुरमीत राम रहीम को लेकर हंगामा मचा हुआ है। सीबीआई कोर्ट ने उन्हें साध्वी से रेप के मामले में दोषी माना है। इस बीच बाबा के भक्त कोर्ट के इस फैसले से बेहद दुखी होने के साथ हिंसक भी हो गए हैं। गुरमीत राम रहीम के कई भक्त उन्हें ‘पापा’ के नाम से पुकारते हैं। बाबा राम रहीम के पक्ष में पोस्ट करने वाला एक ट्विटर अकाउंट ऐसा भी है जिसके प्रोफाइल पर लिखा है PAPA’s ANGEL। दरअसल ये प्रोफाइल हनीप्रीत इंसा का है। हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की तीसरी बेटी हैं।ram_rahims_daughter_hanipret

गुरमीत राम रहीम ने हरजीत कौर से शादी की थी इनसे इनकी दो बेटियां चरनप्रीत और अमरप्रीत और एक बेटा बेटा जसमीत सिंह है। दरअसल हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हैं।

धार्मिक गुरु होने के साथ ही बाबा एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। हनीप्रीत अपने पापा को सिंगिंग और डायरेक्शन में मदद करती हैं। अब जब पापा कानूनी के घेरे मेंं आ गये हैं तो तो उनकी ये बेटी उनका खुलकर सपोर्ट कर रही है। हनीप्रीत ने हिंद का नापाक को जवाब में काम भी किया था।

हनीप्रीत को जानने वाले लोगों की मानें तो वो अपने पापा को अपना आइडियल मानती हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके जैसी मल्टीटैलेंटेड बनना चाहती हैं।

गुरमीत राम रहीम की अब तक पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और सभी ने शानदार कमाई की है। ‘एमएसजी: द मैसेंजर’, ‘एमएसजी 2: द मैसेंजर’, ‘एमएसजी: द वॉरियर लायन हार्ट’, ‘हिंद का नापाक को जवाब- एमएसजी लायन हार्ट 2’, ‘जट्टू इंजीनियर’ की हैं।