Sunday , January 19 2025

छपरा :होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, नजारा देख दंग रह गए एसपी

बिहार के छपरा में पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने जब शहर के होटलों में छापेमारी की तो अंदर का नजारा देख कर दंग रह गई.

जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ खुद एसपी हरिकिशोर राय ने अभियान चलाया. इस दौरान शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने 40 से अधिक युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया. इस अभियान का नेतृत्व खुद एसपी ने किया.

भगवान बाजार इलाके में इस पूरे धंधे के खुलासे के बाद हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम ने राज पैलेस, महावीर लॉज, ललिता होटल, छपरा गेस्ट हाउस और दिल्ली गेस्ट हाउस को इस कार्रवाई के बाद सील कर दिया.