फर्रुखाबाद कायमगंज के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिवारा मुकुट निवासी राजेश की पत्नी सरस्वती ने गुरुवार रात दूध गर्म करने के बाद ठंडा होने के लिए रख दिया था। इसी दौरान उसमें छिपकली गिर गई। शुक्रवार सुबह सरस्वती ने इसी दूध की चाय बनाई। सरस्वती ने पुत्र आशू (10), सोविंद (15), शानू (3) व पुत्री आकांक्षा (7) के साथ ही खुद भी चाय पी।
चाय पीने के बाद जब सरस्वती ने बर्तन मांजने के लिए दूध के भगौने को खाली किया तो उसमें छिपकली पड़ी देखी। इसके बाद सरस्वती समेत सभी को बेहोशी व चक्कर आने लगे। हालत बिगड़ती देख परिजनों ने पांचों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्साधीक्षक डॉ. अनुराग वर्मा ने बताया कि पांचों मरीज ठीक हैं। छिपकली में जहर नहीं होता है। साइक्लोजिकल इफैक्ट के कारण पांचों की हालत बिगड़ी है।