Thursday , December 19 2024

LIVE: लालू की महारैली में बीजेपी पर हमला, नीतीश को बताया विश्‍वासघाती,लालू यादव के रैली का नया गाना

पटना के गांधी मैदान में लालू यादव की ‘देश बचाओ, भाजपा भगाओ’ रैली चल रही है. लाखों की संख्या में न सिर्फ बिहार से बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग जुट गए हैं. पूरा लालू परिवार मंच पर है. मंच पर पहुंचते ही लालू यादव और शरद यादव को गले मिलते भी देखा गया. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी यहां पहुंची हैं. उनके अलावा अखिलेश यादव, बाबू लाल मरांडी, शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, डी राजा आदि हैं. मंच पर बोलने आए तेजस्‍वी यादव ने काफी आक्रामक अंदाज में भाषण दिया.

तेजस्वी की live भाषण विस्तार से देखे …….

पटना के गांधी मैदान में चल रही लालू की महारैली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने अपने पूरे भाषण में नीतीश को विश्वासघाती बताया. तेजस्वी यादव ने कहा ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश ने ठगा नहीं.’ तेजस्‍वी ने कहा, ‘ये लोग सीबीआई के माध्‍यम से डराने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन मेरे अंदर लालू का खून है, मैं डरने वाला नहीं हूं.’

रैली में नया गाना लांच देखे वीडियो …………….