Thursday , December 19 2024

LIVE: राम रहीम को 10 साल सश्रम कैद, सजा के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा डेरा

 

साध्वी के साथ यौन शोषण में दोषी डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाई गई है. सीबीआई स्पेशल कोर्ट के जज जगदीप सिंह को विशेष विमान में पूरी सुरक्षा के साथ रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया. जेल में ही अदालत लगाई गई और सजा सुनाई गई. दोपहर 2.30 बजे सजा पर सुनवाई शुरू होने के बाद दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें दीं.

सीबीआई ने उम्रकैद की सजा देने की मांग की थी. उसके वकील ने कहा कि यह रेयरेस्‍ट केस है. 45 और महिलाओं के साथ ही ऐसा हुआ लेकिन वे चुप रहीं. वहीं राम रहीम के वकील ने सामाजिक कार्यों का हवाला देते हुए सजा कम करने को कहा. उसके वकील ने साथ ही उम्र और सेहत का भी हवाला दिया.

इधर, 25 अगस्त को अदालत के फैसले के बाद हुई हिंसा आज फिर से न भड़के इसको देखते हुए पंजाब—हरियाणा समेत 6 राज्यों में हाईअलर्ट है. हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी है. सिरसा, पंचकूला और रोहतक में इंटरनेट सेवा  29 अगस्त सुबह 11:30 बजे तक स्थगित हैं. रोहतक में किसी भी उपद्रवी को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किए गए हैं.