Thursday , December 19 2024

बलिया 14 साल की युवती का कटी चोटी,लोगों में फैली दहशत

बलिया।बांसडीह रोड थानान्तर्गत मझौली गांव में सनत तिवारी की नतिनी शशिभूषण तिवारी की बेटी पिंकी खाना खाकर छत पर बने कमरे में सोने चली गई । सुबह में जब उसे जगाने के लिए घर वाले गए तो उसकी चोटी कटी मिली।लड़की के जागने के बाद सर में तेज दर्द हुआ और बेहोश होकर गिर पड़ी।जिसका इलाज निजी हास्पिटल में चल रहा है।

पिंकी 14 साल की छोटी कटने के बाद बहुत तेज सर में दर्द हुआ। उसके बाद बेहोश होकर गिर पड़ी ।परिवार वाले लड़की को जेपी शुक्ला हास्पिटल में इलाज के लिए ले गए जहां लड़की का इलाज चल रहा है।

की रात खाना खाकर छत पर सोने चली गई। सुबह जब सोकर उठी तो देखा कि उसके चोटी के बाल कटकर बेड पर बिखरे पड़े हैं। उसकी माँ ने चोटी कटने की बात परिजनों को बताया। चोटी कटने की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सभी लोग अपने अपने तरह से चोटी कटने की घटना पर अलग अलग कयास लगा रहे थे। बांसडीह रोड थानाध्यक्ष ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया चोटी कटने की घटना महज अफवाह ही लगती है। चोटी कटने की घटना अफवाह या साजिश फैलाने की कोशिश है या कुछ और? इसकी जांच की जा रही है। लोगों से कहा कि वे बिना किसी पुख्ता प्रमाण के इस प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। बिना पुख्ता सबूत के यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्घ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।