Sunday , January 19 2025

सावधान: अगर इस्तेमाल किए ये 7 शब्द तो पक्का है कि नहीं कर पाएंगे आप उस दिन=सम्भोग !

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि सेक्सी टॉक आपको बेड में ज़्यादा मज़ेदार अनुभव दे सकता है। लेकिन आप जो शब्द चुनते हैं या जो कुछ भी कहते हैं वो या तो आपका काम बना सकता है या पूरी तरह से मज़ा ख़राब कर सकता है। इसलिए अगर आपकी मीठी-मीठी बातें जब शरारती बातों में बदलने लगें तो बस थोड़ा ध्यान दें। सेक्सी या डर्टी टॉक करने में कोई बुराई नहीं लेकिन याद रखें कि इन शब्दों का प्रयोग कभी न करें।

1. टिट्स: फोरप्ले के दौरान ‘ब्रेस्ट’ की बजाय ‘टिट्स’ बोलना आपके लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है। दरअसल ‘टिट्स’ सुनना महिलाओं को थोड़ा ख़राब या कम अच्छा लग सकता है। अपने पुरुष मित्रों के बीच ‘जग’, ‘ट्वीन्स’, ‘वॉटरमेलन’, या जो चाहें उन शब्दों का इस्तेमाल करें, अगर आप अपनी पार्टनर के सामने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे, तो फिर सज़ा भुगतने के लिए तैयार रहें।

2. कम: ज़रूरी नहीं कि आप उनके कानों में फुसफुसाते हुए जो कुछ भी कहें वह उन्हें अच्छा ही लगे। इसीलिए ‘कम’, ‘इजैक्युलेट’ या ‘स्पर्ट’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। तो अगर आप उनका साथ चाहते हैं, तो आपको इन शब्दों को अपनी शब्दावली से मिटा देना होगा।

3. पुसी: ‘वैजाइना’ कहना ‘पुसी’ कहने की तुलना में कहीं अधिक सेक्सी हो सकता है। जर्नल ऑफ सेक्स रिसर्च में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक सेक्स के दौरान वैजाइना शब्द किसी भी शब्द से ज़्यादा पॉप्युलर है।

4. टेस्टिकल्स: बस अपने नट्स या ‘बॉल’ को वही कहो जो आप हमेशा कहते हो। बेडरूम में डॉक्टरी भाषा इस्तेमाल करने की कोई ज़रूरत नहीं।