Sunday , January 19 2025

बलिया में बाढ़ से किसानों की हालत खराब, घाघरा ने लीला 120 बीघा खेत

यूपी के बलिया में बाढ़ की ‌हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिले के मुरली छपरा विकास खण्ड क्षेत्र में घाघरा नदी द्वारा कटान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष पंचायत चाँददीयर के किसानों की करीब तीस हेक्टेयर (करीब 120 बीघा) कृषि योग्य भूमि को घाघरा ने अपने आगोश में ले लिया।

लेकिन शासन-प्रशासन के किसी कोई नुमाइंदे ने अब तक इन किसानों की सुधि नहीं ली है। इसमें ऐसे बहुत से किसान हैं जिनकी पूरी गृहस्थी कृषि पर निर्भर करती है।

चाँददीयर पंचायत किसान प्रभुनाथ, राजकुमार, रामकुमार, बहोरन, फौजदार, जगत, रामजी, लालपरिखा, श्यामबिहारी,  देवनसागर, श्रीराम ,श्रीनिवास ,जमीदार ,सरल ,असलोक, भगेलू का काफी खेत घाघरा में विलीन हो चुका है।

किसानों का कहना है कि घाघरा द्वारा किये गए कटान में समाहित हुई भूमि के लिए सरकार की ओर से आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल मोती लाल ने बताया कि शासन द्वारा कटान के जद में विलीन हुई भूमि के लिये कोई मुआवजा नहीं आया है।