Saturday , January 18 2025

​जिलाधिकारी ने जब्त कराये लाखों के अवैध बालू 

बलिया।जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने अवैध बालू खनन व उसकी आवाजाही की सूचना पर शिवपुर कपूर दियर, सती घाट भुसौला व बहुआरा घाट पर जाकर कई दर्जन बालू के टाॅल को जब्ती के आदेश दी।साथ ही उसकी नीलामी की भी प्रक्रिया शीघ्र करा देने का निर्देश खनन निरीक्षक को दिया। थानाध्यक्ष दोकटी को भी चेतावनी दी कि इस पर रोक लगायें या थानेदारी छोड़ दें। बाॅर्डर क्षेत्र होने के नाते लगातार निगरानी रखने को कहा। यह भी निर्देश दिया कि नदी किनारे से जाने वाले रास्तों पर निर्धारित उंचाई पर मजबूत बैरियर बनाया जाएं, जिससे बड़े वाहन अवैध बालू लेकर न जा सकें।

गुरूवार को अचानक जिलाधिकारी ने अवैध बालू की सत्यता को जांचने नदी के विभिन्न घाट पर गये। वहां मौके पर कई दर्जन जगहों पर बालू मिला।जिलाधिकारी ने तत्काल सभी स्टाॅक को जब्त करने की कार्रवाई की।खनन निरीक्षक अशोक कुमार को निर्देश दिया कि इसकी नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें। थानाध्यक्ष को सचेत किया कि इधर तगड़ी निगरानी रखें।अगर ये बालू किसी वाहन द्वारा कहीं गया तो उसकी सजा भुगतने को तैयार रहें. जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि अवैध बालू ढ़ोने वाले वाहनों के बारे में थानाध्यक्ष को जानकारी दें. वहां से तेजी से कोई कार्रवाई न हो तो सीधे मुझे बताएं।इस धंधे में लिप्त लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।