Saturday , January 18 2025

बलिया की एसपी सुजाता सिंह सहित चार आईपीएस का तबादला

उत्तर प्रदेश में  4 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. तबादला किये जाने वालों में बलिया की एसपी सुजाता सिंह भी शामिल हैं. इनको PAC कानपुर भेजा गया है. वहीँ अब बलिया के कप्तान की जिम्मेदारी अनिल कुमार संभालेंगे. अनिल कुमार मेरठ से बलिया भेजे गए हैं.
ज्ञात हो कि बलिया में 1 मई को सुजाता सिंह के कार्यभार सम्भालते ही बांसडीह कोतवाली अंतर्गत राजू गुप्ता की हत्या हुई थी।उसके बाद हत्याओं की जिले में बाढ़ सी आ गई थी।जिले में एक छात्रा से दुष्कर्म तथा एक छात्रा की हत्या के बाद एसपी की काफी किरकिरी हुई थी। 
योगी आदित्यनाथ सरकार ने बलिया की एसपी सुजाता सिंह के हटा दिया है। उनके स्थान पर अनिल कुमार अब बलिया के एसपी होंगे। सुजाता सिंह को 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर का सेनानायक बनाया गया है। अनिल कुमार एसपी ईओडब्ल्यू मेरठ में थे। विजय भूषण को डीआइजी आजमगढ़ रेंज तथा प्रेम प्रकाश को आइजी मीरजापुर रेंज के पद पर तैनात किया गया है। विजय भूषण डीआइजी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ तथा प्रेम प्रकाश आइजी पीटीसी उन्नाव बनाए गए है।