Sunday , January 19 2025

बलिया में विद्युत सुधर के दिशा बड़ा कदम

बलिया। सांसद भरत सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत बुधवार को न्यू सिविल लाइन सब स्टेशन के परिसर में आईपीडीएस का शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि 58.17 करोड़ की योजनाओं से जनपद की बिजली व्यवस्था बेहतर की जाएगी। योजना में 33/11 केवीए के नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना, पुराने उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि  तथा सांसद आदर्श गांवों के विद्युतीकरण के साथ ही 33/11 केवीए की नई लाइन के निर्माण कार्य आदि कराए जाएंगे।

आईपीडीएस योजना के तहत बलिया नगर में 13.55 करोड़ से 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि एवं अतिरिक्त 10 एमवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना और सुधार के कार्य होने हैं। सांसद भरत सिंह ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब जिले के विद्युत सुधार के लिए इतने बड़े लागत की योजना शुरू हो रही है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री का आभार जताया। बताया कि 95 करोड़ की इस योजना से जिले मेें विद्युत क्षेत्र में आ रही समस्या दूर हो जाएंगी और जिले को 24 घंटे बिजली मिलेगी। बताया कि वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री ने वाराणसी से आईपीडीएस की शुरुआत की थी। बलिया में इस योजना का12 अक्टूबर 16 को तत्कालीन ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने शुभारंभ किया था। कहा कि केंद्र सरकार की ग्रामीण इलाकों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और नगर क्षेत्र के लिए आईपीडीएस योजना जिले में लागू होने जा रही है।सिंह ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में तीन करोड़ रुपए सांसद निधि से विद्युत सुधार के लिए खर्च किया आगे भी धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

नगर विधायक आनंद स्वरुप शुक्ला ने कहा कि बलिया नगर में विद्युत समस्याओं को दूर करने में यह योजना कारगर साबित होगी।
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भरत सिंह लगातार विकास के लिए कार्य करते रहते हैं उनका प्रयास रंग लाया और उम्मीद है कि जनपदवासियों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति मिलेगी।
इस मौके पर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एके मिश्रा, एक्सईएन हरिशंकर प्रसाद, आरए प्रसाद, राजीव भारती के साथ-साथ पूर्व मंत्री राजधारी, राजेश गुप्ता,अरुण सिंह गामा, अरुण सिंह बंटू, जयप्रकाश साहू, पप्पू पांडेय, माधव गुप्ता, अरुण श्रीवास्तव, मौजूद रहे।