Thursday , December 19 2024

चैन छपरा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में उदयन छपरा की टीम बनी विजेता

बलिया । हल्दी थानान्तर्गत चैन छपरा ग्राउंड में स्व शैलेन्द्र चौबे की स्मृति में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता टीम को मुख्यातिथि अशोक पाठक ने शील्ड प्रदान कर समापन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झिमी चौबे ने चैन छपरा में स्व शैलेन्द्र चौबे की स्मृति में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

जिसमे उदवन छपरा,चैनछपरा,अगरौली, राजपुर, रेपुरा, जवही, बबुरानी, और नई बस्ती की टीम ने हिस्सा लिया।बुद्धवार को फाइनल प्रतियोगिता  उदवन छपरा और अगरौली की टीम के साथ रोचक मुकाबले के साथ सम्पन्न हुआ।

उदयन छपरा की टीम ने अगरौली के खिलाड़ियों को पटकनी देते हुए उदयन छपरा की टीम ने 7 अंक हासिल किया,जबकि अगरौली के खिलाड़ी 4 अंक में ही सिमट गए।उदयन छपरा (विजेता टीम ) टीम के कप्तान  अजय यादव और उपविजेता टीम के कप्तान पिंटू उपाध्याय को मुख्य अतिथि अशोक पाठक ने शील्ड देकर सम्मानित किया।इस मौके पर मुख्य रूप से  पिंटू चौबे, बद्रीश पान्डे, कान्हा उपाध्याय, पवन,सिधान्त,बाघा के साथ साथ हजारो की संख्या में लोग उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।