Sunday , January 19 2025

रेलवे के ठेके में फंसा ‘लालू परिवार’ ! सीबाआई ने लालू-तेजस्वी को भेजा नोटिस

लालू परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अभी राजद की रैली के खर्च को लेकर उठ रहे सवाल को लालू सुलझा पाते उससे पहले ही सीबीआई ने एक बार फिर से लालू परिवार को अपने रडार पर लिया है.

मामला रेलवे से जुड़ा है जिसमें सीबीआई ने लालू को समन जारी किया है. CBI ने जिस मामले में लालू को समन जारी किया है वो रेलवे के ठेके से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक लालू के कार्यकाल में रेलवे के ठेके में अनियमितता का मामला सामने आया था.

इस मामले में सीबाआई ने लालू के साथ उनके छोटे बेटे तेजस्वी को भी नोटिस भेजा है. दोनों को सीबीआईई ने जांच के लिये दिल्ली बुलाया है. 11 सितंबर को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी को सीबीआई ने पूछताछ के लिये बुलाया है