Thursday , December 19 2024

पांचवे महले के टॉप फ्लोर पर जा पहुंचा सांढ़

आम तौर पर सांढ सड़कों पर आवारा घूमते ही नजर आते हैं लेकिन बिहार की राजधानी पटना में एक सांढ़ घूमते-घूमते बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जा पहुंचा. सांढ के बिल्डिंग के सबसे उपरी मंजिल पर पहुंचते ही मकान में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया.

घटना राजधानी पटना के राजीवनगर के नंदनपुरी इलाके की है. साढ़ के मकान में घुसते ही अफरा तफरी मच गयी. मकान के टॉप फ्लोर पर जैसे ही यह सांढ चढ़ा लोग डर से मकान छोड़कर भाग निकले. लोगों की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और सांढ़ को भगाने में जुटी.

ताजा समाचार मिलने तक सांढ वहां से हटने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर डटी हुई है और स्थानीय लोगों की मदद से सांढ को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है.