Thursday , December 19 2024

नियमित सेक्स से तन-मन को होते हैं ये पांच बड़े फायदे

 

दुनियाभर में अलग-अलग लोगों के लिए सेक्स का मतलब भी अलग होता है। लेकिन इन सब से ऊपर ये ए।क स्वस्थ और प्राकृतिक गतिविधि है। ज्यादातर लोग सेक्स का आनंद उठाते हैं तो कुछ अलग-अलग तरीकों से सेक्स को लेकर अपने तर्क गढ़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सेक्स मतलब महज शारीरिक आनंद नहीं है बल्कि ये आपके शरीर के लिए भी बहुत लाभकारी होता है।

 

यहां हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं। जिनसे साबित होता है कि सेक्स करना कितना फायदेमंद है।

प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा देता है सेक्स:

हाल ही में किनसी संस्थान और इंडियाना यूनिवर्सिटी ने अपने शोध में इसे साबित किया है। शोध के अनुसार नियमित सेक्स एंटीबॉडी गुण के लेवल को बढ़ा देता है जो शरीर के अंदर मौजूद रोगाणु और वायरस से लड़ने में सहायक होते हैं। शोध के अनुसार जो दंपत्ति सप्ताह में दो बार सेक्स करते हैं उनका एंटीबॉडी लेवल सेक्स ना करने वाले से ज्यादा होता है।

तनावमुक्त होने में सहायक होता है सेक्स:

जो कपल हर सप्ताह सेक्स करते हैं उनमें तनाव के लक्षण कम सेक्स ना करने वालों के मुकाबले कम होते हैं।