Saturday , January 18 2025

बलिया : शराब तस्करी में शामिल सिपाही गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शराब तस्करी में संलिप्त सिपाही विवेक चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि सुखपुरा में 26 अगस्त को पकड़े गए शराब तस्कर की मोबाइल काल से यह खुलासा हुआ। इसके बाद एसपी ने यह सख्त कदम उठाया है। सुखपुरा थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने ट्रक पर लदी हरियाणा की 800 पेटी शराब बरामद की थी। इस दौरान तस्कर बबलू निवासी तिलापुर व संगम यादव निवासी बिलारी को पकड़ा था। पुलिस ने तस्कर बबलू यादव के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला। इसमें पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की मिलीभगत पाई गई। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच गोपनीय तरीके से कराया तो यह साबित हुआ कि शराब तस्करी की इस योजना में इस सिपाही भूमिका संदिग्ध पाई गई। इस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उसे लखनऊ में ड्यूटी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।