Sunday , January 19 2025

मां की प्रताड़ना से तंग युवती ने पुल से छलांग लगाई

बांसडीह। कोतवाली क्षेत्र के हालपुर पुलिया से एक किशोरी अपनी मां की प्रताड़ना से तंग आकर पानी मे छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की।पुलिस ने बचाई युवती का जान।

ज्ञात हो कि मनियर थाना क्षेत्र के भिखरिया गांव की रहने वाली रजनी (17) पुत्री बृजेश राम की मां ने घर से मारपीट कर निकाल दी। मां की पिटाई से छुब्ध होकर शुक्रवार की रात्रि में वह गांव के ही मंदिर पर रात गुजारी। रजनी ने बताया कि भोर के वक्त मैं पैदल ही बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर दह के पास आई और पुलिया से पानी मे जान देने के लिए छलांग लगा दी। संयोग ये रहा कि बांसडीह के तरफ से डायल-100 की 3065 की गाड़ी जा रही थी। युवती को छलांग लगाता देख कर गाड़ी पुलिस ने रोकते हुएव मछली मार रहे स्थानीय मछुवारों के माध्यम से युवती को बाहर निकालवाया। प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि उसके घर पर सूचना देकर बुलाया गया है। परिवार के लोगो को समझा बुझाकर उक्त यवुती को सुपुर्द किया जाएगा।