आपने बुजुर्गों से यह बात तो सुनी ही होगी कि ‘अति किसी भी चीज की बुरी ही होती है।’ ऐसे में यदि आपको गलत बात की आदत पड़ जाए तो यह और भी ज्यादा बुरा होता है। वैसे अधिकांश लोगों को कोई ना कोई आदत तो होती ही है। मगर कब यह लत बन जाती है पता ही नहीं चलता।
ऐसी ही एक आदत है पोर्न फिल्म देखना। पहले-पहले तो कई लोग इसे महज शौक के लिए देखते हैं। मगर देखते ही देखते यह लत बन जाती है। ये बात फिर हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित होती है। कारण कि यह आदत हमारे दिमाग और शरीर पर गहरा असर करती है।हम यहां यह नहीं कह रहे हैं कि आपको पोर्न फिल्में देखना चाहिए या नहीं? मगर हां। इसकी अधिकता आपका नुकसान ही करेगी। तो फिर देर किस बात की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।