Sunday , January 19 2025

तीब्र गति स्कार्पियो ने दो गुमटियों में मरी टक्कर

रसड़ा-मऊ मार्ग के परसिया मोड़ पर सोमवार की शाम करीब चार बजे साइकिल सवार को बचाते समय अनियंत्रित होकर स्कार्पियो दो गुमटी को रौंदते हुए गड़ढे में चली गई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार, स्कार्पियो सवार व गुमटी में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए। यह स्कार्पियो बलिया से मऊ की तरफ जा रहा थी। इसी बीच अचानक परसिया मोड़ पर सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाते समय स्कार्पियो असंतुलित होकर सड़क के किनारे दो गुमटियों को रौंदते हुए एक गड्ढे में जाकर फंस गई। स्कार्पियो को असंतुलित होता देख गुमटी में बैठे लोग भाग निकले।