Sunday , January 19 2025

टीचर की पिटाई से छात्र बेहोश,घर वालो ने काटा हंगामा

 

मुरली छपरा ब्लाक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय दोकटी नंबर-एक पर प्रधानाध्यापक के पिटाई से कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र धीरज यादव (12) पुत्र श्रीकृष्ण यादव के हाथ में गंभीर चोट लग गई। इससे गुस्साए परिवार वालो ने जमकर काटा हंगामा। आरोप लगाया कि मासूम बेहोश हो गया था। उन्होंने उसका इलाज कराने के बजाय घर भेज दिया।

कक्षा में टीचर नहीं होने के कारण बच्चे उछल कूद मचा रहे थे। इस पर प्रधानाध्यापक विजय राम कक्षा में पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने छात्र धीरज यादव की पिटाई की। इस दौरान उसके हाथ में गंभीर चोट आई और वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। इस पर वह उसके मुंह पर पानी का छींटा मारकर इलाज कराने के बजाय घर भेज दिए। घर पहुंच कर उसने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। इस पर परिवार वाले आक्रोशित हो गए और उसे लेकर सीधे सोनबरसा अस्पताल चले गए। वहां पर चिकित्सकों ने हाथ की हड्डी में माइनर क्रेक बताते हुए पट्टी बांध दी। इसके बाद परिजन स्कूल पर पहुंच कर हंगामा किए। प्रधानाध्यापक विजय राम ने बताया कि अध्यापक नहीं होने के कारण कक्षा सात में बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। बच्चे की पिटाई नहीं की गई है। मैं उसे चिकित्सक के यहां भी ले गया।