Sunday , January 19 2025

बलिया में युवक के साथ जबरन अप्राकृतिक दुराचार,एक गिफ्तार

बलिया  जिले के एक गांव में युवक के साथ हथियार के बल पर अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दो युवक  घटना की वीडियो बना कर पीड़ित युवक को भी ब्लैकमेल कर रहे थे। इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है।

साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्मदाह कर लेगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए  एक आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा फरार है। घटना 10 सितंबर की बताई जा रही है।

तहरीर में पीड़ित युवक ने बताया कि 10 सितंबर को दो युवक अभिजीत और सोनू उसके घर पर आए और कुछ काम कराने के लिए उसे बगल के कमरे में ले गए, जहां दोनों ने पहले उसके कपड़े उतरवाए, फिर मारा-पीटा एवं हथियार के बल पर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। इसके साथ ही दुष्कर्म की वीडियो भी बनाई।

इतना ही नहीं दोनों ने उससे जबरिया पांच हजार रुपये भी ले लिए। लोक लाज के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया। 11 सितंबर को दोनों फिर उसके घर पहुंचे और दस हजार रुपये की मांग करने लगे। जब उसने असमर्थता जताई तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे।

पीड़ित युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि अगर युवकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होेगा। मामले में एसपी अनिल कुमार ने कहा कि युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी सोनू को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।