Sunday , January 19 2025

फेसबुक से फ्रेंड बने डॉक्टर ने युवती के साथ किया दुष्कर्म

झारखंड के हजारीबाग के कोरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए वैध थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है. उस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस दावा कर रही है कि उस फरार बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि दुष्कर्म की यह घटना 23 सितंबर की है जब पीड़ित युवती का एक डॉक्टर से फेसबुक पर दोस्ती हुई. इसके बाद शहर के एक होटल में कॉफी पीने पहुंची युवती का उस डॉक्टर से मुलाकात हुई. यहां बातचीत के दौरान घूमने के लिए दोनों की टाटीझरिया जाने की बात बनी. फिर युवती कार में बैठकर अपने डॉक्टर दोस्त के साथ घूमने के लिए जाने लगी.

इसी बीच डॉक्टर ने रास्ते में अपनी गाड़ी में और भी दो लोगों को बैठा लिया. फिर युवती के डॉक्टर दोस्त ने युवती को बगोदर में एक होटल में ले गया. यहीं पर उस डॉक्टर ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.