Sunday , January 19 2025

नवरात्री में पिछले 3 साल की रजिस्ट्री करने का रिकार्ड टूटा

लखनऊ में नवरात्रि की अष्टमी के दिन रजिस्ट्री की पिछली तीन सालो का रिकार्ड टूटने से निबंधन कार्यालय में चर्चा का विषय बना रहा।लोगो को शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री कराने की लोगो में होड़ लगी रही भीड़ को देखते हुए सहायक निबन्धक ने लोकनिर्माण टाइम्स जे सम्पादक से बात करते हुए कहा कि दिल्ली से सर्वर नियन्त्रण करने वाली कम्पनी से देर रात सर्वर चालू करने का आदेश दिया गया है।

शाम 5 बजे तक हजारो रजिस्ट्रियां हो चुकि थी,रजिस्ट्री के लिए हजारो की संख्या में दस्तावेज प्रस्तुत किए जा चुकि है।

ऊँचाहार से लखनऊ में आशियाना बनाने के लिए प्लाट लेने  आए अजीत कुमार रजिस्ट्री की समय टाइम बढाने से ख़ुशी व्यक्त की।