Sunday , January 19 2025

क़ानू भवन का 1 अक्टूबर को होगा भूमि पूजन

क़ानू भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन 1 अक्तूबर को तकरोहि में होना निश्चित हुआ है।इस शुभवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पुण्य कार्य के साक्षी बने।
लखनऊ क़ानू महासभा के अथक प्रयास से तकरोहि बाजार के समीप अमराई गाव स्थित माइनर नहर मार्ग जो देवा रोड बाबा हास्पिटल को जोड़ती है। माइनर मार्ग पर क़ानू भवन बनाने के लिए भूखण्ड की रजिस्ट्री कराई गई थी।
लखनऊ क़ानू समाज ने क़ानू भवन निर्माण हेतू ट्रस्ट की स्थापना किया गया।

क़ानू महासभा लखनऊ के प्रवक्ता अरविन्द गुप्ता ने बताया कि वर्षो के अथक प्रयास और लखनऊ क़ानू समाज के लोगो के आर्थिक सहयोग से महासभा के अध्यक्ष रामाकांत और पूर्व महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के परिश्रम से आज यूपी की राजधानी में भव्य क़ानू भवन और आधुनिक धर्मशाला के निर्माण की दिशा में 1 अक्टूबर को भूमि पूजन का कार्यक्रम की दिशा में बढ़े है।