Sunday , January 19 2025

लखनऊ में बनेगा विशाल गणिनाथ भवन,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया 10 हजार

लखनऊ।रविवार को संत गणीनाथ ट़स्ट लखनऊ  द्वारा कान्दू भवन और धर्मशाला का भूमिपूजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ।इस मौके पर बड़ी संख्या में क़ानू समाज के लोगो ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति रिवाज पूर्वक शुरू हुआ।इस मौके पर  डा. सी पी गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नारियल फोडकर कार्यक़म का शुभारम्भ किया।  .

श्री सबल मित्र ने  मंत्रोच्चार के साथ विधिवत हवन पूजन कराया। रमाकान्त गुप्ता अध्यक्ष ने सभी का धन्यबाद व्यक्त किया ।

इस मौके पर  श्रीप़काश गुप्त एडीएम  डा संजीव गुप्त, संत विलास जी, यस के गुप्त, सोहनलाल, बालेश्वर गुप्त, राजेन्द्र प़साद, मोतीचन्द, अश्विनी कुमार, विनोद कुमार, अशर्फी लाल, राजकुमार गुप्त, महेन्द्र प़साद, दीनदयाल, आदि स्वजातिय भाई उपस्थिति रहे ।

डा० सी पी गुप्ता, पूवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रू 10,000/ दस हजार की सातवीं किस्त संत गणिनाथ ट़स्ट लखनऊ को दिया ।इस पुनीत कार्य में सहयोग देने पर रामाकांत गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।