Thursday , December 19 2024

जजी मिडिएशन सेंटर में जमकर चले जूते-जप्पल

बलिया न्यायालय में मीडिएशन सेंटर के बाहर शुक्रवार को लगभग साढ़े तीन बजे शाम पति और पत्नी के बीच इतना हंगामा खड़ा हो गया कि लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और बीच बचाव किए।

यह हंगामा मीडिएशन सेंटर में पति व पत्नी के बीच का विवाद था। जिसमें दोनों पक्ष समझौता के लिए आए हुए थे। ज्ञात हो कि रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट गांव के बाद परिवार की लड़की की शादी आठ वर्ष पूर्व बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर गांव में संपन्न हुई थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया और कई बार समझौता भी हुआ। अंत में यह विवाद मीडिएशन सेंटर में आया।आज दोनों पक्षों के बीच थप्पड़ व जूता चप्पल का दौर चला। अंत में दोनों पक्ष निराश होकर अपने-अपने घर चले गए।