Sunday , February 23 2025

सिकन्दरपुर और चितबड़ागांव छोड़ सभी नगर पंचायत अनारक्षित

बलिया। नगर निकाय की आरक्षण की लिस्ट निकल चुकि है जिसमे सिंकन्दरपुर और चित बड़ागांव महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

बलिया की सात नगर पंचायतों में सिर्फ दो को महिला सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि पांचों नगरपंचायत सामान्य  रखा गया है। शासन के इस कदम से पिछड़ी और दलित समाज के लोगो ने आपत्ति दर्ज कराने की रणनीति पर विचार कर रहे है।बांसडीह,मनियर,सहतवार,रेवती और बेल्थरारोड में चेयरमैन का चुनाव सभी जाति धर्म के लोग चुनाव लड़ सकते है।