Saturday , December 28 2024

पंजाब लोकसभा उपचुनाव: गुरुदासपुर सीट पर बीजेपी को जोरदार झटका,काग्रेस प्रत्याशी भारी मतो से विजयी

न्यूज डेस्क: पंजाब के गुरदासपुर उप चुनाव के आए नतीजे बीजेपी को जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस के कैंडिडेट सुनील जाखड़ ने 1,93,219 वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी के लिए दुखद खबर इसलिए है कि क्योंकि गुरदासपुर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही है. कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ की जीत के बाद बीजेपी खेमें में मायूसी का आलम है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है. जाखड़ ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुई थी. उनकी बढ़त से कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही थी, महज औपचारिकता बाकी थी.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने जाखड़ की जीत को दिवाली का उपहार बताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने इस जीत से कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को दिवाली का गिफ्ट दिया है. उन्‍होंने इस दौरान अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर भी कड़े हमले किए. सिद्धू कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की इस भारी जीत से पंजाब में भाजपा और अकाली दल की कमर टूट गई है. गुरदासपुर लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन वो कौन से कारण है जिससे भाजपा के गढ़ में उसकी यह हालात हो गई है.