Sunday , January 19 2025

गुल्लर को साइकिल नही मिलने पर,सपा की हार तय

बलिया।निकाय चुनाव के मद्देनजर सपा के जिताऊ प्रत्याशी विजय गुप्ता गुल्लर का टिकट कटने पर सूत्रों की माने तो सपा  कार्यकर्ताओं ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में गुप्ता को चुनाव लड़ाने का फैसला कर सकते  है।गुल्लर से बातचीत से यह साफ़ हो गया कि सपा से टिकट उन्हें ही मिलेगा। रामगोविंद भी उनके साथ है,22 अक्टूबर को फैसला आने का इंतजार कीजिए।

ज्ञात हो कि जब विधान सभा चुनाव में रामगोविंद चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।केतकी सिंह  और भाजपा की लहर में नेता प्रतिपक्ष की नैया लड़खड़ा गई थी।उस समय गुल्लर और अरविन्द गांधी ने वैश्य वोट के बल पर रामगोविंद चौधरी को विधान सभा भेजने में अहम भूमिका निभाई,आज निकाय चुनाव में बांसडीह की जनता अपने को ठगा महशूस कर रही है।

लोगो में चुनाव से ज्यादा चर्चा विजय की सपा के प्रति समर्पण के बावजूद टिकट काटने के चर्चा आग की तरह पूरे जिले में फ़ैल चुकि है।रामगोविंद चौधरी की किरकिरी इस बात को लेकर हो रही है कि पार्टी के लिए संघर्ष करने वाले प्रत्याशी को टिकट नही दिलवा पा रहे है तो कार्यकर्ताओ का मनोबल टूटेगा।

लोकनिर्माण टाइम्स की सर्वे के मुताबिक सपा अपना प्रत्याशी किसी और को बनाती है,तो भरी नुकशान उठाना पड़ सकता है।