Sunday , January 19 2025

चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी किया

बलिया : नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी समय सारणी भी जारी कर दी है। तीन चरणों मे चुनाव होना है जिसमें बलिया में दूसरे चरण में चुनाव होगा। आयोग के निर्देशानुसार जिले स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी 31 अक्टूबर को सार्वजनिक सूचना निर्गत करेंगे तथा सम्बन्धित नगर निकाय के निर्वाचन अधिकारी 1 नवंबर को करेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया 1 से 7 नवंबर तक 11 बजे से 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 8 नवंबर को 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, 10 नवंबर को 11 से 3 बजे तक नाम वापसी, 11 नवंबर को प्रतीक आवंटन व 26 को सुबह 7:30 से 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 1 दिसबंर को सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।