Sunday , February 23 2025

आलू डालो सोना निकलेगा राहुल गांधी नहीं, मोदी जी के शब्द हैं!

बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें राहुल गांधी कहते दिख रहे हैं कि एक तरफ से आलू डालो दूसरी तरफ से सोना निकलेगा.

कहने की जरूरत नहीं है कि बीजेपी से जुड़े लोग इस वीडियो को जोर-शोर से शेयर कर रहे हैं. राहुल गांधी के पिछले कई चर्चित वीडियो की कड़ी में इसे अगला कदम बताया जा रहा है. मगर पाटन की चुनावी सभा का ये वीडियो सही नहीं है.

दरअसल राहुल गांधी इसमें नरेंद्र मोदी की शैली की नकल करते हुए उन पर तंज कर रहे हैं. पूरे वीडियो में राहलु आलू डालो और सोना निकलेगा के बाद कहते हैं ये मेरे नहीं मोदी जी के शब्द हैं.