Sunday , February 23 2025

ग्रेटर नोएडा: बदमाशों ने आधा किमी दौड़ाकर की फायरिंग, BJP नेता समेत 2 की हत्या

ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े खूनी खेल खेला. उन्होंने सरेआम बीजेपी नेता समेत 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

हमले में बीजेपी नेता और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है. वहीं सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है, जिसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है.

उधर, हत्याकांड को लेकर डीजीपी मुख्यालय भी ​सक्रिय हो गया है. मामले में प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने जानकारी मांगी है. साथ ही एसटीएफ की नोएडा यूनिट को अलर्ट कर दिया गया है. एडीजी के अनुसार, जरूरत पड़ने पर एसटीएफ को भी लगाया जाएगा.

बिसरख थाना क्षेत्र के तिगरी गांव में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. यहां बीजेपी नेता शिव कुमार यादव अपनी फॉर्च्यूनर कार से जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, हमले के दौरान बाइक सवार आधा किलोमीटर तक गाड़ी पर फायरिंग करते रहे.