Sunday , January 19 2025

नेता प्रतिपक्ष की लाज बांसडीह नगर पंचायत की जनता ने बचाई

नगर निकाय चुनाव बांसडीह विधान सभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष के लिए चुनौती भरा हो सकता है. जिले का यह एक मात्र ऐसा विधान सभा क्षेत्र है जहां बांसडीह, मनियर, सहतवार और रेवती कुल चार नगर पंचायतें हैं. तीन में हार का मुह देखना पड़ा.बांसडीह में साइकिल की जीत ने नेता रामगोविंद चौधरी की इज्जत रखी है.

बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा की चली तेज हवाओं में जमे जमाए लोग उखाड़ गए. उस दौर में भी रामगोविंद चौधरी खुद व समाजवादी पार्टी को संभालने में सफल रहे.  इसमें इनके ख़ास मने जाने वाले व्यापारी नेता ने जान फूक दी थी जिसके कारण नगर में भारी वोट पाए थे . इस बार साइकिल सिम्बल नही मिलने से  गुल्लर को हाथी का दामन थामना पड़ा था .गुल्लर तो इस बार हार गया लेकिन जीत का स्वाद रामगोविंद चौधरी ने एकलौता नगर पंचायत से ही जीतकर लाज बचाई.