Sunday , January 19 2025

फर्जी मैप दिखाकर,श्रीयान्स ग्रुप ने की फ्राड की कोशिश

अगर आप लखनऊ में मकान या प्लाट खरीदने की सोच रहे है तो कदम सावधानी पूर्वक बढ़ाइएगा।आलिशान आफिस,सेल्स मैन और कलिंग करने वाली लड़कियों और लक्जरी गाड़ियों को देखकर इन कम्पनियो के झांसे में नही आजाइएगा ।ये आपकी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई एक झटके में लेकर रफू चक्कर हो जाएगी और आप हाथ मलते रह जाएंगे।

फर्जी मैप जिसे दिखाया जा रहा था, श्रीयान्स ग्रुप द्वारा

लखनऊ में सरकारी मशीनरी की लापरवाही का लाभ उठाकर कुकुरमुते की तरह फर्जी कम्पनी खोलकर प्लाटिंग का खेल चल रहा है।
लुभवनी मैप बनाकर बुकिंग और रजिस्ट्री करके लखनऊ के किसी भी इलाके में प्लाट दिलाने का दावा करती है फर्जी कम्पनियां।

ऐसी ही जालसाजी करने वाली कम्पनी के सेल्स मैनेजर द्वारा फ्राड करने का मामला प्रकाश में आया है।वाकया वृंदावन योजना से सटे क्षेत्र का है।

एक सेल्स मैनेजर कुछ ग्राहकों को लेकर आया और निर्भीक होकर लखनऊ स्मार्ट सिटी के गेट के सामने इनोवा गाड़ी खड़ी करके स्मार्ट सिटी डब्लपर कम्पनी राजघराना की साईट को अपनी कम्पनी का बता रहा था।इसी बीच राजघराना  कम्पनी के डायरेक्टर ग्राहक बनकर उससे प्लाट की इच्छा प्रकट की तो उन्हें भी राजघरांना की साईट को  अपनी बताकर प्लाट दिलाने की सब्जबाग दिखाने लगा।

कम्पनी के सेल्स मैन आकर्षक लिवास में और पीडब्लूडी की रोड पर से ही साइड दिखा रहा था। हाथ में आकर्षक लोकेशन मैप था।राजघराना कम्पनी के डायरेक्टर सनत तिवारी का मोबाईल नम्बर लेकर आफिस आने की बात कह कर चला गया।
दूसरे  दिन श्रीयांस ग्रुप  कम्पनी की कलिंग करने वाली लड़की ने फोन किया और राजघराना की लखनऊ स्मार्ट सिटी में सस्ती मकान और प्लाट देने की लालच देकर आफिस बुला रही थी।उसका कहना था क़ि जल्दी प्लाट बुक करा लीजिए नही तो दो दिन बाद रेट बढ़ जाएगा।राजघरांन के तिवारी ने कहा कि वह साइट पर गए थे। वहा के स्थानीय  किसान राजघराना कम्पनी की प्लाटिंग की जमीन बता रहे  है,इस पर कालिंग करने वाली लडकी ने कहा कि किसान झूठ बोल रहे है ।साईट पर  नाली और प्लान्टेशन का काम  चल रहा है वह  श्रीयांस  का बता रही थी।यह सभी बातें मोबाईल में रिकार्ड कर लिया सम्बंधित अधिकारियो को संज्ञान में दे दी गई है।