Saturday , December 28 2024

क्यों हर कोई बैंक में जमा अपने पैसे को लेकर सरकार के एक विधेयक से डरा हुआ है? जानें, अंदर की बात

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वित्तीय समाधान एवं जमा बीमा विधेयक (FRDI) ने लोगों को काफी डरा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि इस बिल से कथित तौर पर बैंकों को संकट के समय लोगों के जमा धन को इस्तेमाल करने की अनुमति मिल जाएगी। इस बिल के खिलाफ मुंबई की शिल्पा श्री ने Change.org पर एक ऑनलाइन पिटिशन डाली है। इसके द्वारा बैंकों की खराब हालत पर उन्हें उबारने के लिए लोगों के जमा धन का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि यह खबर तेजी से फैल रही है और अब तक पिटिशन पर 70 हजार से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं।

पिटिशन में कहा गया है, ‘यह बिल सरकारी संस्था को अधिकार देता है कि वह दिवालिया होने की कगार पर पहुंचे बैंक को बचाने के लिए जमाकर्ताओं के पैसे का इस्तेमाल कर सके। भले ही आपने अपनी गाढ़ी कमाई जमा की हो पर सरकारी संस्था यह घोषणा कर सकती है कि बैंक की ओर से आपको कोई पैसा नहीं दिया जाना है। हां! यह हमारे उस पैसे के साथ होगा, जो हमने अपने बच्चों और भविष्य के लिए बचाकर रखा है। इसीलिए, मैंने यह पिटिशन डाली है और हम वित्त मंत्री अरुण जेटली से FRDI बिल में से ‘बेल-इन’ के प्रावधान को हटाने की मांग कर रहे हैं।’