बलिया। काजीपुर,शेखपुर गांव निवासी सुरेश बांसफोर की शुक्रवार रात में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। सुरेश शाम को सिकंदरपुर से पैदल गांव जा रहा था। इस दौरान उसने रास्ते में मोहम्मदपुर गांव में गिर पड़ा। रात में ही किसी समय उसकी मौत हो गई। सुबह कुछ लोगों ने उसके शव को पड़ा देख इस बारे में पुलिस को सूचना दी। चर्चा है कि वह शराब का आदी था।