Sunday , January 19 2025

थाना परतापुर क्षेत्र की एक कॉलोनी के पास शुक्रवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर संजीव मित्तल कंकरखेड़ा में डिफेंस 58 के नाम से प्रोजेक्ट बना रहे हैं। संजीव का दिल्ली रोड पर राजकमल एन्क्लेव में ऑफिस बना हुआ है। उनके ऑफिस में 25 करोड़ के पुराने 500 और 1000 के नोटों से बोरे भरे मिले हैं। यहां तक कि बेड के गद्दों में भी नोट भरे हुए मिले। सीओ समेत कई थानों की पुलिस, एसपी सिटी मानसिंह चौहान और एसएसपी मंजिल सैनी मौके पर हैं। एसएसपी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है। एसएसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस संजीव के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर जांच कर रही है।

बताया जा रहा है संजीव मित्तल ने घर में ही ऑफिस बना रखा है। संजीव के राजकमल एन्क्लेव में तीन आवास है। यहां से ही काला धंधा चल रहा था। पुलिस जांच में जुटी हुई है।