Saturday , January 18 2025

नोटबंदी के बाद पहली बार किसी नौकरशाह के घर छापा

mkan
तमिलनाडु सचिव का घर
अघोषित आय के सिलसिले में आयकर विभाग जमकर छापेमारी कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने राव के चेन्नई स्थित अन्ना नगर में राव के घर की तलाशी ली।
नोटबंदी के बाद पहली बार किसी राज्य के शीर्ष अधिकारी के आवास पर छापा पड़ा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या उनके पास अवैध संपत्ति मिली है?
आयकर विभाग की टीम सुबह साढ़े 5 बजे ही राव के घर पहुंच गई थी। आयकर विभाग की टीम में 5 अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी मुख्य सचिव और उद्योगपति शेखर रेड्डी के बीच कनेक्शन की भी जांच कर रहे हैं।  पिछले दिनों आयकर विभाग की छापेमारी में रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ नकद बरामद हुए थे।  शेखर रेड्डी को नौकरशाहों का बेहद करीबी माना जाता है।