Sunday , January 19 2025

सहायक अभियंता ने खाई जहर,हालत नाजुक

जल निगम के अवर अभियंता ने मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ खा लिया। जानकारी होने के बाद विभागीय लोगों ने एई को सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।

मूल रुप से कैमूर (बिहार) जनपद के कुदरा थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी 23 वर्षीय दीपक कुमार पाल जल निगम (निर्माण खंड) में अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं। वह शहर के आवास-विकास में किराया पर रहते हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर रुम पार्टनर तथा जल निगम के एई अनेश कुमार कमरे पर पहुंचे तो दीपक अचेतावस्था में पड़े थे। इसकी जानकारी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को देने के साथ ही दीपक को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गये। खबर मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंच गये। जांच के बाद डॉक्टरों ने विषाक्त खाने की पुष्टि की तथा प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।