Saturday , January 18 2025

लखनऊ मेट्रो की शटरिंग ‌गिरी, एक युवक नीचे दबा

lucknow-metro_1479328422
लखनऊ मेट्रो
लखनऊ के चारबाग बस अड्डे के सामने बड़ा हादसा हो गया। बस स्टेशन के सामने मेट्रो श‌टरिंग गिर जाने से एक युवक नीचे दब गया।
हादसा शाम करीब पौने पांच बजे हुए। मेट्रो की श‌टरिंग गिर गई और एक युवक नीचे दब गया।

आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल युव‌क अनिकेत पांडे को अवध अस्पताल में भर्ती करवाया गया।