Sunday , January 19 2025

बलिया में पशु तस्करों को लोगो ने पकड़ा, कालिख पोत सिर मुड़वाकर घुमाया

श्रीनाथ मठ के पास स्थित एक तबेले से पशु चुरा कर ले जाते समय दो पशु तस्करों को लोगों ने पकड़ लिया। सोमवार की सुबह लोगों ने दोनों के सिर मुड़वा व चेहरे पर कालिख पोत कर नगर में घुमाया। उनके गले में चोर की तख्ती देख लोग अचंभित हो गए। सैकड़ों के हुजूम के बीच पशु तस्करी के दो आरोपियों को पीटते हुए लोग पुलिस को सौंप दिए गए। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
श्रीनाथ मठ परिसर में स्थित पशु तबेला में बंधे दो बछड़ों को चुरा कर नागपुर निवासी उमा व सोनू भाग रहे थे। लोगों ने कृषि मंडी के समीप भोर में पांच बजे उन्हें पकड़ लिया। कुछ लोगों ने इन दोनों की पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों का पहले बाल मुड़वा कर चेहरे पर कालिख व चूना पोतकर तथा उनके गले में तख्तियां लिखकर लटका दिया। फिर जुलूस की शक्ल में नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण कराया।
पुलिस ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।