Friday , December 27 2024

जियो लाया ‘हैप्पी न्यू ईयर-2018 ऑफर’ में नए प्रीपेड प्लान, देखें लिस्ट

रिलायंस जियो ने मंगलवार को अपना नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान का ऐलान कर दिया है. साल की शुरुआत में कंपनी अपने ‘हैप्पी न्यू ईयर 2018’ ऑफर के साथ आई थी. ये नया प्लान उसी का हिस्सा है. ये नए रिचार्ज प्लान 149, 349, 399 और 449 रुपए के हैं. इन प्लान्स के तहत 4जी स्पीड पर हर दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिलेंगे. प्लान के हिसाब से वैलिडिटी पीरियड अलग होंगे.

जियो ने अपने पुराने प्रीपेड प्लान्स (198, 398, 448 और 498 रुपए) में बदलाव किया है. अब इनके साथ हर दिन के लिए 1.5 जीबी 4जी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा.

पूरा प्लान आप नीचे डिटेल में देख सकते हैं-

149 का प्लान

जियो के 149 के प्रीपेड रिचार्ज में आपको 28 दिनों के लिए 28जीबी 4जी डेटा यानी हर रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल के बाकी फायदे भी मिलेंगे. इसके साथ ही 28 दिनों के लिए आपको 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. और ग्राहकों के पास जियो ऐप्स के इस्तेमाल की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

349 का प्लान

इस प्लान के तहत आपको 70 दिनों के लिए 70 जीबी 4जी डेटा (हर रोज 1जीबी) मिलेगा. बाकी की अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल और 70 दिनों के लिए हर रोज 100 एसएमएस फ्री भी.

399 का प्लान

इस प्लान में कस्टमर्स को 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4जी स्पीड डेटा (हर रोज 1जीबी) मिलेगा. बाकी की अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल, जियो ऐप्स और 80 दिनों के लिए हर रोज 100 एसएमएस फ्री भी.

449 का प्लान

इस प्लान में आपको मिलेगा 91 दिनों के लिए 91 जीबी 4जी हाई-स्पीड डेटा. इसकी वैलिडिटी 91 दिनों की होगी. साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल के बाकी फायदे भी मिलेंगे. इसके साथ ही 91 दिनों के लिए आपको 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. और ग्राहकों के पास जियो ऐप्स के इस्तेमाल की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

198 का प्लान

इस प्लान में कस्टमर्स को 28 दिनों के लिए 42जीबी 4जी स्पीड डेटा (हर रोज 1.5 जीबी) मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल के बाकी फायदे भी मिलेंगे. इसके साथ ही 28 दिनों के लिए आपको 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. और जियो ऐप्स के इस्तेमाल की सुविधा अलग.

398 का प्लान

इस प्लान में आपको 70 दिनों के लिए 105जीबी 4जी डेटा (1.5जीबी) मिलेगा. अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल के बाकी फायदों के साथ 70 दिनों के लिए आपको 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. साथ ही जियो ऐप्स के इस्तेमाल की सुविधा भी.

448 का प्लान

इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए 126जीबी 4जी डेटा (1.5जीबी) मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल के बाकी फायदे भी मिलेंगे. इसके साथ ही 84 दिनों के लिए आपको 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. और जियो ऐप्स के इस्तेमाल की सुविधा अलग.

498 का प्लान

इस प्लान में यूजर्स को 91 दिनों के लिए 136जीबी 4जी हाई-स्पीड डेटा (1.5जीबी) मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल के बाकी फायदे भी मिलेंगे. इसके साथ ही 91 दिनों के लिए आपको 100 एसएमएस भी फ्री मिलेंगे. और जियो ऐप्स के इस्तेमाल की सुविधा अलग.